- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कन्या छात्रावास में विधिक साक्षरता...
कन्या छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्र, पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष भावना साधौ के मार्गदर्शन में शासकीय अनुसूचित जाति कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश व प्राधिकरण के सचिव श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने समाज के पीडित और अंतिम वर्ग के व्यक्ति को नि:शुल्क और त्वरित न्याय प्राप्त करने के बारे में विस्तार से अवगत कराया। प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। छात्राओं को मध्य प्रदेश अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 के तहत अपराध पीडिताओं को प्रदान की जाने वाली प्रतिकर राशि और अन्य विधिक प्रावधानों की जानकारी से भी अवगत कराया गया। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट इन्द्रजीत रघुवंशी ने पॉक्सो एक्ट के विभिन्न प्रावधान के तहत पीडित व्यक्ति को शीघ्र न्याय प्राप्त होने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। शिविर में निरीक्षक शिवदीप भलावी और अधीक्षिका कृष्णा सोनी भी उपस्थित थीं।
Created On :   27 Aug 2022 4:11 PM IST