- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भोयर ने दाखिल किया नामांकन, चुनावी...
भोयर ने दाखिल किया नामांकन, चुनावी मैदान में 5 उम्मीदवार, मुकाबला रोचक हाेने के आसार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानपरिषद की स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवार छोटू भोयर ने अपना पर्चा दाखिल किया। डमी कैंडिडेड के रूप में कांग्रेस से वरिष्ठ नगरसेवक प्रफुल गुड़धे ने अपना नामांकन जमा किया। मंगलवार को कांग्रेस ने भी भाजपा की तरह अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए विधानपरिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। संविधान चौक पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को अभिवादन करते हुए उम्मीदवार सहित कांग्रेस नेता एकजुटता दिखाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
ये थे उपस्थित
इस दौरान शिवसेना से कृपाल तुमाने, पालकमंत्री नितीन राऊत, पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार, कांग्रेस के प्रभारी चंद्रकांत हंडोरे, जिला अध्यक्ष राजेंद्र मुलक, शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे सहित अन्य नेता शामिल थे। कांग्रेस के पांच नेताओं की उपस्थिति में जिलाधिकारी विमला आर. को नामांकन पत्र सौंपा। मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। चुनावी मैदान में पांच उम्मीदवारों ने 10 नामांकन पत्र जमा किए। भाजपा से चंद्रशेखर बावनकुले, कांग्रेस से छोटू भोयर, प्रफुल गुड़धे, निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश दौलत रेवतकर और मंगेश सुधाकर देशमुख ने अपनी दावेदारी पेश की। बुधवार को नामांकन पत्रों की छान-बीन होगी। शुक्रवार को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 10 दिसंबर को मतदान और 14 दिसंबर को मतगणना होगी।
भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले को आरएसएस से जुड़े रहे छोटू भोयर की कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनौती पेश किए जाने से चुनाव रोचक माना जा रहा है। इसे भाजपा के लिए यह बड़ा झटका कहा जा रहा है, लेकिन संघभूमि में भाजपा उम्मीदवार को संघ पृष्ठभूमि से आए उम्मीदवार से चुनौती मिलने से जानकार इसे अलग नजरिये से देख रहे है। विधानसभा में टिकट कटने के बाद चंद्रशेखर बावनकुले को विधानपरिषद में उम्मीदवारी देकर पार्टी ने विश्वास जताया। लेकिन बावनकुले को टिकट मिलने से ज्यादा भोयर के इस्तीफे की चर्चा ज्यादा रही। हालांकि भोयर को कांग्रेस का टिकट मिलना भी आसान नहीं माना जा रहा है। कांग्रेस का टिकट पाने के लिए भोयर को कई नाटकीय पड़ाव से गुजरना पड़ा। कई दौर की बातचीत और विश्वास दिलाने के बाद इस पर सहमति मिलने की जानकारी है। रविवार देर रात भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भोयर सोमवार सुबह कांग्रेस में शामिल हुए और देर रात उन्हें टिकट घोषित की गई। भोयर ने भाजपा पर अपमान करने का आरोप लगाया है। भोयर 1987 से भाजपा के लिए काम कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के नेतृत्व में उन्होंने भाजपा का काम शुरू किया था।
नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार छोटू भोयर ने कहा कि नतीजा महाविकास आघाड़ी के पक्ष में आएगा। नतीजों के बाद विरोधी अस्त-व्यस्त होंगे। पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए लड़ा जाता है। लोगों के विश्वास, प्रेम और सहानुभूति के बल पर ही हम चुनाव जीतते हैं। उम्मीदवार आयात का विषय बहुत बड़ा है। यह विषय सिर्फ नागपुर तक सीमित नहीं है। इसकी व्यापकता बहुत बड़ी है। उस पर किसी समय सविस्तार चर्चा रखें। पिछले कुछ सालों से होने वाले प्रत्येक चुनाव हमने जीते हैं। विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि यह भी चुनाव जीतेंगे।
Created On :   24 Nov 2021 4:02 PM IST