- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विधानपरिषद चुनाव: जारी की जाएगी...
विधानपरिषद चुनाव: जारी की जाएगी अंतिम मतदाता सूची
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने राजनीतिक दलों से कहा कि विधानपरिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचारसंहिता का सभी पालन करें। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पात्र मतदाताओं की अंतिम सूची 12 नवंबर को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। छत्रपति सभागृह में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव बाबत राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की आदर्श आचारसंहिता को लेकर जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे की अध्यक्षता मेें बैठक हुई। इस अवसर पर वे बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि नागपुर जिले के स्नातक निर्वाचन के लिए आदर्श आचारसंहिता का सख्ती से क्रियान्वयन करते समय कोविड-19 महामारी के मार्गदर्शक सूचना अनुसार सभी को सतर्कता बरतते हुए सभी राजनीतिक दल सहकार्य करें। विधानपरिषद स्नातक चुनाव के लिए पात्र मतदाताओं की अंतिम सूची 12 नवंबर को रात 12 बजे आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी। नेत्रहीन अथवा साथ में कोई आवश्यक होने पर दिव्यांग मतदाताओं को तीन दिन पहले सहायक का संपूर्ण नाम सहित लिखित सूचना चुनाव विभाग को दी जाए। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। प्रत्यक्ष मतदान करते समय सभी मतदाताओं को मराठी, अंग्रेजी अथवा रोमन आंकड़ों में पसंदीक्रम लिखना होगा। लेकिन अक्षर में न लिखे। लिखते समय एक से ज्यादा भाषा में न लिखें।
अपराध की जानकारी अखबारों में देनी होगी
जिलाधिकारी ठाकरे ने राजनीतिक दलों से कहा कि भारत चुनाव आयोग की आदर्श आचारसंहिता अनुसार चुनाव अवधी में उम्मीदवारों को उन पर दर्ज अपराधों की जानकारी तीन बार चैनल और समाचार-पत्रों में प्रसारित देनी होगी। मतदान करते समय स्याही बाये हाथ की चार अंगुली में से एक अंगुली पर लगाई जाएगी। मतदान केंद्र की वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग की जाएगी। बैठक में उपजिलाधिकारी चुनाव मिनल कलसकर, तहसीलकार चुनाव राहुल सारंग, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रशांत पाटील, भाजपा के रमेश दलाल, कांग्रेस के अभय रणदिवे, सीपीआई के अरुण वनकर, अन्य पार्टियों के पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे।
शहर प्रतिनिधि | नागपुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस की शहर इकाई ने विधानपरिषद की स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव में दांव आजमाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को राकांपा की ओर से उम्मीदवार नामांकन दाखिल कराएंगे। राकांपा के शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर ने जानकारी दी है। अहिरकर के अनुसार, शहर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने एकमत से यह निर्णय लिया है। लोकसभा, विधानसभा व मनपा चुनाव मेें कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार होने का मौका नहीं मिलने से काफी निराशा है। कार्यकारिणी बैठक में विविध विषयों पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि महाविकास आघाड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया है। इस चुनाव के लिए संगठन स्तर पर काफी समय पहले से तैयारी करनी पड़ती है। मतदाता पंजीयन से लेकर नागपुर विभाग के 6 जिलों में कार्यकर्ताओं से संपर्क करना पड़ता है। राकांपा अब तक इस चुनाव से दूर रही है। हालांकि इस बार भी प्रदेश स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
शिक्षकों का अवकाश मंजूर
स्नातक चुनाव के लिए 1 दिसंबर को चुनाव होगा। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा। 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव के लिए स्नातक मतदाता व शिक्षक मतदाताओं को अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान के दिन विशेष अवकाश मंजूर किया गया है। यह अवकाश कर्मचारियों को मंजूरी नैमत्तिक अवकाश के अलावा होगी।
Created On :   12 Nov 2020 5:13 PM IST