- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं,...
दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं, प्रक्रिया हो चुकी है शुरू
By - Bhaskar Hindi |18 Nov 2021 12:19 PM IST
विधानपरिषद चुनाव दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं, प्रक्रिया हो चुकी है शुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में होने वाले विधानपरिषद के स्थानीय निकाय संस्था चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन दूसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। हालांकि अब तक इच्छुक उम्मीदवारों की ओर से 33 आवेदन फार्म लिए गए हैं। जमा एक भी नहीं हुआ है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानपरिषद द्विवार्षिक चुनाव-2021 अंतर्गत स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कार्यक्रम 9 नवंबर को घोषित किया था। 16 नवंबर को चुनाव संदर्भ में अधिसूचना जारी की गई है। 23 नवंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है।
Created On :   18 Nov 2021 5:43 PM IST
Next Story