- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधायक कप क्रिकेट लीग टूर्नामेण्ट...
विधायक कप क्रिकेट लीग टूर्नामेण्ट का हुआ शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधायक कप क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ नजरबाग मैदान पर स्थानीय विधायक और मध्य प्रदेश शासन के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा यह टूर्नामेंट अगली बार लेदर बॉल से कराया जाएगा। क्योंकि आगे की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट लेदर बॉल से ही होती है। उद्घाटन मैच धरमपुर और बनहरी कला के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए धरमपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 244 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से वीरेंद्र ने 56 और पप्पू पंडित ने 40 रन बनाए। पूरी टीम में चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 16 छक्के और 18 चौके लगाए। जवाब में बनहरी कला की टीम केवल 99 रन पर सिमट गई। उनकी ओर से योगेंद्र ने 14 और विकास ने 12 रन बनाए। धरमपुर की ओर से किशन ने 3 विकेट तथा वीरेंद्र शिवम और हेडन ने दो-दो विकेट लिए। इस तरह धरमपुर में उद्घाटन में 145 रनों से बड़े अंतर से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर लिया। कल गु्रप बी में पन्ना एक का मुकाबला बृजपुर से होगा। मैच के मुख्य अतिथि पत्रकार मनीष मिश्रा होंगे। उद्घाटन के अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार, उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, वरिष्ठ क्रिकेटर चंद्रहास सिंह, रविकांत मिश्रा, राजेश मिश्रा, रवि शर्मा, रामेश्वर लूनिया, राजकुमार रिछारिया, अकरम खान, मीतेश तैलंग, धन प्रसाद शर्मा, प्रताप सिंह, केशवेंद्र सिंह, संतोष सोनकर और रूबल बुंदेला उपस्थित रहे।
Created On :   22 Feb 2022 12:21 PM IST