विधायक कप क्रिकेट लीग टूर्नामेण्ट का शुभारंभ आज से

Legislator Cup Cricket League Tournament started from today
विधायक कप क्रिकेट लीग टूर्नामेण्ट का शुभारंभ आज से
पन्ना विधायक कप क्रिकेट लीग टूर्नामेण्ट का शुभारंभ आज से

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधायक कप क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ आज नजरबाग मैदान में होगा। जिसमें स्थानीय विधायक और मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे। उद्घाटन मैच धरमपुर और बनहरी कला की टीमों के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में फायनल विजेता टीम को 50000 और उपविजेता को 25000 रूपए का पुरस्कार स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की ओर से दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही हैं जिसमें पन्ना-1, पन्ना-2, बृजपुर, धरमपुर, अजयगढ़ और बनहरी कला शामिल हैं। कल टूर्नामेंट की चयन समिति के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई। जिसमें पन्ना-१ और पन्ना-२ की टीमों का चयन किया गया। चयन समिति में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार, उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, रविकांत मिश्रा, राजेश मिश्रा और राजकुमार रिछारिया शामिल रहे। 

Created On :   21 Feb 2022 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story