बसंत पंचमी से होगी विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत

Legislator Cup Cricket Tournament will start from Basant Panchami
बसंत पंचमी से होगी विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत
पन्ना बसंत पंचमी से होगी विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत

डिजिटल डेस्क पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयास से खेल प्रतिभाओं की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 5 फरवरी से विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। पन्ना विधानसभा क्षेत्र की 130 ग्राम पंचायतों की टीमों के बीच मैच होंगे। अजयगढ, बृजपुर, बनहरीकला, विश्रामगंज, धरमपुर और पन्ना में लीग मैच खेले जाएंगे। पन्ना में फाइनल मैच होगा। इस मैच में विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को खेल में आगे बढाने और भविष्य बनाने के लिए कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर भोपाल में होने वाले मैच में खेलने का मौका भी मिलेगा।

Created On :   2 Feb 2022 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story