लकड़ी लेने जंगल गई गई महिला पर तेंदुआ का हमला ,मौत

Leopard attack on woman who went to forest to get wood, death
लकड़ी लेने जंगल गई गई महिला पर तेंदुआ का हमला ,मौत
जान बचाकर भागे तीन लोग  लकड़ी लेने जंगल गई गई महिला पर तेंदुआ का हमला ,मौत

डिजिटल डेस्क सिवनी । उगली क्षेत्र के मोहगांव जंगल  में बुधवार की सुबह लकड़ी लेने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया । महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग जान बचाकर किसी तरह गांव पहुंचे । घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंचा। गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है ।

यह घटना मिली 
जानकारी के अनुसार रंजीता पति मोहपत जंगल में दो अन्य महिला और एक पुरुष के साथ लकड़ी लेने गई थी। सुबह करीब साढ़े सात बजे उसने अपने साथियों से लघु शंका के लिए जाने की बात कहकर पास के ही नाले में उतर गई । इसी बीच तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। शोर होने पर जैसे ही उसके साथ के लोगों ने देखा कि तेंदुआ वहां मौजूद है वे जान बचाकर भागे और ग्रामीणों को सूचना दी। जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते तब तक महिला की मौत हो चुकी थी ।
लोगों में दहशत और आक्रोश 
 इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश भी है । ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग का हमला गश्त नहीं करता और न ही सुरक्षा के लिए कोई कदम उठाता है । इसके पूर्व भी आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीवों की हमले की घटनाएं हुई है। फिलहाल वन विभाग ने अंतिम संस्कार के लिए राशि देकर कर मुआवजा प्रकरण के लिए कार्रवाई की है।

Created On :   15 Sept 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story