सिवनी में तेंदुए के महिला की मौत, एक हफ्ते के भीतर दूसरी घटना, लोगों में दहशत और आक्रोश

Leopard attacked woman in Seoni, death second incident within a week
सिवनी में तेंदुए के महिला की मौत, एक हफ्ते के भीतर दूसरी घटना, लोगों में दहशत और आक्रोश
तेंदुए का हमला सिवनी में तेंदुए के महिला की मौत, एक हफ्ते के भीतर दूसरी घटना, लोगों में दहशत और आक्रोश

डिजिटल डेस्क सिवनी l जिले की केवलारी तहसील स्थित उगली के मोहगांव में मंगलवार की सुबह धान काट रही 50 वर्षीय एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हो-हल्ला मचाया तो तेंदुआ वहां से भाग गया। घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जानकारी के अनुसार मोहगांव निवासी उदल मरार की 50 वर्षीय पत्नी गजरा अपने खेत में धान की फसल काट रही थी उसके साथ अन्य महिलाएं पास ही लगे खेत में भी धान काट रहीं थीं । इसी बीच तेंदुए ने गजरा पर हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास की महिलाएं दौड़ पड़ी लेकिन तब तक गजरा की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही उगली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में लगी हुई है । वहीं दूसरी ओर वन विभाग का अमला अब तक नहीं पहुंचा है जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है । ज्ञात हो कि इसके पहले पांडीवाडा में 19 वर्ष की युवती को तेंदुए ने मार डाला था। लगातार हो रही वन्य प्राणियों की हिंसक घटनाओं से लोगों में दहशत और आक्रोश है।

Created On :   19 Oct 2021 8:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story