नई सरकार आने दो कर देंगे तुम्हारी हत्या, मुंबई की पूर्व महापौर को धमकी

Let the new government come, will kill you, threatens the former mayor of Mumbai
नई सरकार आने दो कर देंगे तुम्हारी हत्या, मुंबई की पूर्व महापौर को धमकी
 घर के पते पर भेजा पत्र   नई सरकार आने दो कर देंगे तुम्हारी हत्या, मुंबई की पूर्व महापौर को धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व महापौर और शिवसेना नेता किशोरी पेडणेकर को एक बार फिर धमकी भरी चिठ्ठी मिली है। बेहद आपत्तिजनक भाषा में लिखी गई इस चिठ्ठी में नई सरकार के आने के बाद उनकी हत्या की धमकी दी गई है। पत्र में पेडणेकर के पति और बेटे के साथ पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को भी धमकी दी गई है। पेडणेकर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पत्र भेजने वाले का दावा है कि उसका नाम विजेंद्र म्हात्रे है और वह रायगढ जिले के उरण का रहने वाले है। 

धमकी भरा पत्र बुधवार को पेडणेकर के भायखला स्थित घर पर मिला। इससे पहले भी इसी नाम से दिसंबर महीने में पेडणेकर को धमकी भरा पत्र भेजा गया था। पत्र लिखने वाले ने दावा किया है कि हमारे अजित दादा के दम पर मुख्यमंत्री बने हो, इसलिए इसका घमंड मत करो। पत्र में सरकार गिरने के बाद आदित्य ठाकरे को भी सबक सिखाने की धमकी दी गई है। पत्र के साथ एक पेडणेकर की तस्वीर भी है जिस पर क्रॉस का निशान बना हुआ है। वहीं पेडणेकर ने कहा कि इस तरह से जान से मारने की धमकियां उन्हें पहले भी मिलती रहीं हैं वे इससे डरने वालीं नहीं हैं। पेडणेकर ने कहा कि उन्हें जो करना है करें मैं अपना काम करती रहूंगी। उन्होंने एक बार फिर भरोसा जताया कि उद्धव सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। 

 

Created On :   29 Jun 2022 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story