- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विमुक्ति दिवस मनाया गया
विमुक्ति दिवस मनाया गया
डिजिटल डेस्क,पन्ना । विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को पन्ना शहर के एक निजी महाविद्यालय में विमुक्ति दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता की गई। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किया गया। जिला संयोजक आर.के. सतनामी ने कार्यक्रमके अवसर पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और छात्र-छात्राओं को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पिछडा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निरीक्षक शिवदीप भलावे सहित जयश्री वर्मा, सावित्री श्रीवास्तव, गीता यादव, सलमान रिजवी, अतिथिगण गोविंद सिंह बंजारा, नत्थूलाल बंजारा, पुष्पेन्द्र पारधी और इन्द्रभान सिंह बुन्देला उपस्थित रहे।
Created On :   1 Sept 2022 5:19 PM IST