- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- संतरानगरी की फिजां में अभी कोरोना...
संतरानगरी की फिजां में अभी कोरोना की टेंशन, सर्वर डाउन होने से परेशान हुए एलआईसी ग्राहक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में लॉकडाउन तो कहीं प्रतिबंधित इलाकों की सड़कों पर लगे बैरीकेड्स बता रहे हैं कि संतरानगरी की फिजां में अभी कोरोना की टेंशन काफी है। वहीं स्टेशन के पास एलआईसी दफ्तर के बाहर कई ग्राहक तेज धूप में परेशान होते रहे। उन्हें जहां सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की चिंता सताती रही, वहीं सर्वर डाउन होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल एलआईसी की साइट का लिंक फेल हो गया था, जिसकी वजह से घंटों परेशान होना पड़ा। ग्राहक गर्मी में सीढ़ियों पर ही बैठे रहे, कुछ लोगों को प्यास लग रही थी, लेकिन पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। ढाई घंटे बाद दोपहर 2 बजे जैसे ही लिंक शुरु हुआ, तब जाकर राहत की सांस ली।
मेयो अस्पताल रोड पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इस दौरान पुलिस की नजर थी कि कहीं कोई नियमों का उलंघन तो नहीं कर रहा। कोरोना के कारण राज्य में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। जो सार्वजनिक स्थानों पर बेहद लाजमी होगा।
उधर गांधीबाग गार्डन रोड पर सब्जी बाजार लगा था। जहां लोगों ने जरूरत की सब्जी खरीदी, खास बात थी कि सब्जीवालों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया था। जिससे ग्राहकों को भी ज्यादा परेशानी नहीं हुई। ग्राहकों के लिए टोकन सिस्टम रखा था, जिससे की हर ग्राहक अपनी बारी से सब्जी खरीद रहा था।
Created On :   23 April 2020 4:16 PM IST