संतरानगरी की फिजां में अभी कोरोना की टेंशन, सर्वर डाउन होने से परेशान हुए एलआईसी ग्राहक

LIC customers upset due server down for two and half hour
संतरानगरी की फिजां में अभी कोरोना की टेंशन, सर्वर डाउन होने से परेशान हुए एलआईसी ग्राहक
संतरानगरी की फिजां में अभी कोरोना की टेंशन, सर्वर डाउन होने से परेशान हुए एलआईसी ग्राहक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में लॉकडाउन तो कहीं प्रतिबंधित इलाकों की सड़कों पर लगे बैरीकेड्स बता रहे हैं कि संतरानगरी की फिजां में अभी कोरोना की टेंशन काफी है। वहीं स्टेशन के पास एलआईसी दफ्तर के बाहर कई ग्राहक तेज धूप में परेशान होते रहे। उन्हें जहां सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की चिंता सताती रही, वहीं सर्वर डाउन होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल एलआईसी की साइट का लिंक फेल हो गया था, जिसकी वजह से घंटों परेशान होना पड़ा। ग्राहक गर्मी में सीढ़ियों पर ही बैठे रहे, कुछ लोगों को प्यास लग रही थी, लेकिन पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। ढाई घंटे बाद दोपहर 2 बजे जैसे ही लिंक शुरु हुआ, तब जाकर राहत की सांस ली। 

Created On :   23 April 2020 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story