- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एलआईसी ने पॉलिसीधारकों को दिया 30...
एलआईसी ने पॉलिसीधारकों को दिया 30 दिन का समय
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री के समर्थन को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पॉलिसीधारकों को राहत देने का निर्णय लिया है। एलआईसी ने मार्च और अप्रैल के प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसीधारकों को 30 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है। इससे पहले एलआईसी ने प्रीमियम भरने की तारीख को 15 अप्रैल तक बढ़ाया था। एलआईसी की ओर से अपने पॉलिसीधारकों के ग्रेस पीरियड को 30 दिन के लिए बढ़ाया गया है।
बीमाधारक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एलआईसी डिजिटल पेमेंट की सुविधा से भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। मोबाइल एप एलआईसी पे डायरेक्ट और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम, गूगल पे, भीम, फोनपे, यूपीआई के जरिये भी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। आईडीबीआई और एक्सिस बैंक की शाखाओं में भी एलआईसी के प्रीमियम भरने की व्यवस्था की गई है।
Created On :   16 April 2020 12:04 PM IST