स्कूल परिसर स्थित पेड़ पर गिरी बिजली, बाल-बाल बचे विद्यार्थी

Lightning fell on a tree located on the school premises, students left childless
स्कूल परिसर स्थित पेड़ पर गिरी बिजली, बाल-बाल बचे विद्यार्थी
शासकीय स्कूल उधिया की घटना स्कूल परिसर स्थित पेड़ पर गिरी बिजली, बाल-बाल बचे विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क शहडोल । जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उधिया के शासकीय मिडिल स्कूल में मंगलवार को उस समय बड़ा हादसा होने से बचा गया, जब परिसर में स्थित नीम के पेड़ में आकाशीय बिजली गिरी। जिस पेड़ में बिजली गिरी वह भवन से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित जहां स्कूली बच्चे मौजूद थे। हालांकि बारिश की वजह से सभी बच्चे कक्षा के अंदर थे, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।  दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। इसी बीच तेज धमाके के साथ नीम के पेड़ पर बिजली गिरी। जिससे वहां मौजूद बच्चे व स्टाफ के लोग डर गए। स्कूल में उस समय 81 बच्चे उपस्थित थे। कुछ बच्चे डर के कारण रोने भी लगे। किसी को नुकसान नहीं हुआ। शिक्षक सुरेश बैगा, दीपनारायण पाठक व संतोष गुप्ता ने बच्चों को समझाया। गाज गिरने से पेड़ के मोटे तने में दरार आ गई। इस घटना के बाद स्कूलों में बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा के उपाय करने की मांग होने लगी है। अधिकतर ग्रामीण स्कूलों के आसपास बड़े पेड़ हैं। बरसात के दिनों में अक्सर बिजली गिरने की घटना होती है। उधिया के ही बैगान टोला स्थित शासकीय विद्यालय परिसर में स्थित महुआ के पेड़ में कुछ वर्ष पूर्व बिजली गिरी थी। मांग की जा रही है कि तडि़त चालक जैसी तकनीक स्कूलों में स्थापित की जाए।


 

Created On :   22 Sept 2021 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story