एक दर्जन गांव की लाइट बंद, कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर से की बात

Lights of a dozen villages turned off, Congress President spoke to the Collector
एक दर्जन गांव की लाइट बंद, कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर से की बात
पन्ना एक दर्जन गांव की लाइट बंद, कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर से की बात

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना से पहाड़ीखेरा मार्ग के दर्जनों गांव में ०2 दिन से बिजली विभाग द्वारा लाइट बंद कर दी गई है। जिसकी जानकारी मिलने पर आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कलेक्टर पन्ना से दूरभाष पर बात करते हुए शीघ्र विद्युत आपूर्ति सप्लाई चालू किए जाने की मांग की है। कलेक्टर संजय मिश्रा ने इस मांग पर तत्काल कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए गांव में लाइट चालू किए जाने हेतु विद्युत विभाग से बात करने की कही है। गौरतलब हो कि विद्युत विभाग का बिल बकाया होने के चलते लगभग एक दर्जन गांव में विभाग के द्वारा लाइट बंद कर दिए जाने से गांव के लोग काफी परेशान है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने कहा कि बरसात के सीजन में गांव के गांव अंधेरे में हो गए हैं जिससे जहां पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है वही जहरीले कीड़े आदि के काटने का भी डर गांव के लोगों को सता रहा है। उन्होंने यह भी प्रशासन से कहा कि यदि गांव के कुछ लोगों के द्वारा बिजली के बिल जमा नहीं किए गए हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि पूरे गांव के लोगों की लाइट काट दी जाए उन्होंने तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है।

Created On :   31 Aug 2022 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story