नागपंचमी में आयोजित हुआ दंगल

Like every year on the festival of Nagpanchami, this year also a riot was organized
नागपंचमी में आयोजित हुआ दंगल
पन्ना नागपंचमी में आयोजित हुआ दंगल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नागपंचमी के पर्व पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दहलान ताल में हनुमान जी मंदिर में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल कार्यक्रम में पन्ना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा शामिल रहे। विधिवत पूजन-अर्चना के बाद शहर व स्थानीय पहलवानों ने अपने जौहर दिखलायें। इस आयोजन में दीपक भाट, सुरेश भाट, सनी, दीपक, संतोष, किशोरीलाल, दीपक भट्ट, संतोष, राकेश पहलवान की मौजूदगी रही। रेफरी की भूमिका में प्यार बाबू रहे। 

Created On :   3 Aug 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story