- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाइन अटैच सिपाही ने मचाया तांडव,...
लाइन अटैच सिपाही ने मचाया तांडव, वीडियो हुआ वायरल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ थाने में पदस्थ एक सिपाही ने शराब पीकर हँगामा मचा दिया और शराब पीकर कई लोगों को घायल कर दिया। वह पुलिस कर्मियों के रोकने पर भी नहीं माना। जो डिगेश डेहरिया के सामने आया उसने लाठी से पीटना शुरू कर दिया। इसके कारण आकाश साहू एवं अमित विश्वकर्मा समेत कई लोगों को चोटें आई हैं, लेकिन चरगवाँ थाना प्रभारी ने एक भी मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। अब इस सिपाही का वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें वह लोगों की लाठियों से पिटाई करता नजर आ रहा है।
क्षेत्रीय लोगों के साथ आकाश की माँ ने दी गई शिकायत में बताया है कि डिगेश डेहरिया पिछले एक हफ्ते से मारपीट कर रहा है। जो भी उसके सामने आता है वह मारपीट कर देता है। उसे कुछ दिन पहले ही लाइन हाजिर किया गया है। उसके बाद भी वह चरगवाँ मेंं ही दिखता है और आये दिन मारपीट करता है। थाना प्रभारी से जब शिकायत करने जाओ तो वे कुछ नहीं करते हैं। लेागों ने कहा है कि यदि सिपाही पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे एसपी कार्यालय में जाकर धरना देंगे।
Created On :   23 April 2020 3:11 PM IST