पेयजल आपूर्ति करने वाले नपा कार्यालय के सामने फूटी लाइन, बहा हजारों लीटर पानी

Line broke in front of NAPA office supplying drinking water, thousands of liters of water shed
पेयजल आपूर्ति करने वाले नपा कार्यालय के सामने फूटी लाइन, बहा हजारों लीटर पानी
पन्ना पेयजल आपूर्ति करने वाले नपा कार्यालय के सामने फूटी लाइन, बहा हजारों लीटर पानी

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति करने वाले तालाब पूरी तरह से सूखने की कगार पर है वह तालाब अब कितने दिनों तक पानी दे पाएंगे यह निश्चित नहीं है। भीषण पेयजल संकट की आहट सुनाई देने लगी है लेकिन पेयजल की सप्लाई में लगे लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के अंदर डाली गई करोड़ों रुपए की लागत से नई पाइप लाइन से पानी सप्लाई की जिम्मेदारी देख रहे प्राइवेट कंपनी के लोग पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं। कई मोहल्लों में लाइन में खराबी आ जाने के बाद उनकी शिकायत संबंधित एजेंसी के पास पहुंचने के बाद भी त्वरित गति से उसमें सुधार कार्य न करवाया जाकर लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। आज ऐसा ही एक नजारा शहरवासियों को पेयजल सप्लाई करने वाले नगर पालिका विभाग के सामने पड़ी नई पाइप लाइन अचानक टूट जाने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। यह घटना आज सुबह तकरीबन ०8 बजे की है जब पानी सप्लाई शुरू की गई तभी अचानक श्री गोविंद जी मंदिर चौक पर देवी मंदिर के बगल से निकली पाइपलाइन इस कदर फूटी की पानी के फव्वारे 40 से 50 फिट ऊपर तक जाने लगे और पूरी सडक़ पर पानी की धार बहने लगी। आसपास खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई की वैसे भी गर्मी के दिनों में लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है और ऐसे हालातों में हजारों लीटर पानी आधे घंटे के अंदर बह गया यदि देखा जाए तो यही पानी आसपास के रानीगंज मोहल्ले में पूरा सप्लाई किया जा सकता था। पाइप लाइन टूट जाने के कारण पूरी तरह से आज पानी की सप्लाई बाधित रही। गौरतलब हो कि एक सप्ताह से पूरे रानीगंज मोहल्ले में पानी ना पहुंचने के कारण अव्यवस्था मची हुई थी और जो आज मोहल्ले वाले पानी की आस लगाए बैठे थे लेकिन पाइपलाइन टूट जाने के चलते उनके घरों तक आज भी पानी नहीं पहुंच पाया। हालांकि कल दोपहर के समय 20 से 25 मिनट के लिए पानी की सप्लाई खोली गई थी लेकिन पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोग अपने-अपने घरों में कूलर और पंखों से गर्मी से बचाव कर रहे थे और उन्हें पता भी नहीं चल पाया पानी कब आया और कब चला गया।
पानी सप्लाई की टाइमिंग नहीं
16 मई को किशोरगंज एवं कटरा मोहल्ले में सुबह के समय अपने निश्चित समय पानी की सप्लाई की गई थी किंतु दोपहर के समय फिर से पानी की सप्लाई इस पूरे इलाके में चालू कर दी गई जबकि सुबह इस इलाके में रहने वाले सभी लोगों ने बड़ी पाइपलाइन से पानी भर लिया और दोबारा चालू होने के कारण वह पानी एक घंटे तक बहता रहा। इससे यह प्रतीत होता है कि इस भीषण गर्मी में जहां शहर में पानी की कमी है वही सप्लाई के कार्य में लगे लोग कितने लापरवाह हैं जिन्हें इसकी चिंता नहीं है। नगर पालिका प्रशासन को चाहिए की ऐसे संकट के समय में पानी की सप्लाई की टाइमिंग सुनिश्चित करें जिससे शहरवासियों को पानी मिल सके साथ ही बर्बाद ना हो सके।
होल होने के कारण फूटी लाइन
शहर में पेयजल सप्लाई की देखरेख में लगे प्राइवेट एजेंसी से संबंधित व्यक्ति से जब इस संबंध में बातचीत की गई कि ऐसा कौन सा कारण है की नई पाइप लाइन टूटने की वजह से इतनी बड़ी तादाद में पानी बर्बाद होकर बह गया तो उनका कहना था कि अभी कुछ दिन पहले उसमें गेट लगाने में होल हो गया था इस वजह से पाइपलाइन फूट गई। फिर भी सोचने वाली बात है की यदि उस समय उसमें होल हो गया था और इसकी जानकारी मिल गई थी तो उसमें सुधार कार्य क्यों नहीं कराया गया। वैसे भी इस जवाब से स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है क्योंकि यदि होल हुआ था तो इतने दिनों तक थोड़ा बहुत पानी उस पाइप लाइन से जरूर निकलता लेकिन वह निकलते हुए किसी ने नहीं देखा। नगर पालिका परिषद को इस मामले में जांच करानी चाहिए और इसमें लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए।
इनका कहना है
पाइप लाइन में एयर बन जाने के कारण प्रेशर से पाइप लाइन फूट गई मैं फील्ड पर थी जानकारी लगने पर मौके पर पहुंच गई थी तत्काल सप्लाई बंद करवा दी गई थी और पाइपलाइन को सुधारने के लिए काम शुरू कर दिया गया था जो जल्द पूरा हो जाएगा।
 

Created On :   18 May 2022 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story