लिनेन की समस्या खत्म, अब यात्री 50 रुपए में खरीद सकेंगे डिस्पोजेबल बेडरोल

Linen problem is over, now passengers will be able to buy disposable bedrolls for Rs 50
लिनेन की समस्या खत्म, अब यात्री 50 रुपए में खरीद सकेंगे डिस्पोजेबल बेडरोल
लिनेन की समस्या खत्म, अब यात्री 50 रुपए में खरीद सकेंगे डिस्पोजेबल बेडरोल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री अगर यात्रा करने के पहले घर से चादर, ताकिया लाना भूल गए हैं तो कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि अब वो मात्र 50 रुपए में डिस्पोजेबल बेडरोल, जिसमें 1 चादर, 1 नैपकिन, 1 पिलो कवर, 1 मास्क, 1 सेनिटाइजर वाइप खरीद सकेंगे, इसके अलावा 10 रुपए में मास्क और 15 रुपए में सेनिटाइजर खरीदकर खुद की सुरक्षा भी कर पाएँगे। इस तरह की नई सुविधाओं वाले कोविड-19 स्टॉल का उद््घाटन सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बताया िक जबलपुर रेल मंडल में कोरोना से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ट्रेनों में सफर के पहले यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 स्टॉल शुरू किया गया है, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए बेडरोल, मास्क, हैंड ग्लव्स सहित अन्य सुरक्षा उपकरण व सामग्री वाजिब कीमत पर उपलब्ध कराई गई है। 
 

Created On :   7 Aug 2020 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story