- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- युवती के साथ मौज-मस्ती करने वाला...
युवती के साथ मौज-मस्ती करने वाला शराब कारोबारी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पत्नी को कैंसर पीड़ित बताकर युवतियों की जज्बातों से खिलवाड़ कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले अकोला के एक शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में एक पीडित युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज है। इस प्रकरण में हाल ही में बेलतरोड़ी पुलिस ने शराब कारोबारी आरोपी सतीश जायस्वाल (29)को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस रिमांड पर है।
पत्नी को कुछ दिन की मेहमान बताता था
पुलिस के अनुसार सतीश जायस्वाल ने 26 दिसंबर 2020 से 6 मई 2022 के बीच नागपुर की एक युवती से दोस्ती की। उसने युवती को झांसा दिया कि, उसकी पत्नी को कैंसर है और कुछ दिनों की मेहमान है। तब आरोपी ने युवती को पत्नी कैंसर मरीज होने के दस्तावेज भी दिखाए थे। भराेसा जीतने के बाद युवती, सतीश की दूसरी पत्नी बनने के सपने संजोने लगी। इसका फायदा उठाकर सतीश उसे शहर में कई होटलों में ले गया और वहां उससे जबरन संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात की, तो सतीश टालमटोल करने लगा।
करतूत पता चलने पर युवती ने शिकायत दर्ज कराई
आरोपी की करतूत के बारे में जब युवती को पता चला, तो उसने बेलतरोड़ी थाने में शिकायत की। कारोबारी होने से आरोपी को गिरफ्तार करने में काफी समय लगा, इस बीच उसने अग्रिम जमानत हासिल करने का काफी प्रयास किया। वरिष्ठ थानेदार यादव के अनुसार आरोपी सतीश ने मध्यप्रदेश के इंदौर के किसी अस्पताल से पत्नी को कैंसर होने का झूठा प्रमाण पत्र बनवाया था। इसी प्रमाण पत्र के आधार पर वह युवतियों को जाल में फंसाकर उनका शोषण करता था।
Created On :   19 Sept 2022 4:46 PM IST