हांथ भट्टी से बनीं शराब जप्त

Liquor made from hand furnace confiscated
हांथ भट्टी से बनीं शराब जप्त
पन्ना हांथ भट्टी से बनीं शराब जप्त

  डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा थाना पुलिस द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०२२ को रैपुरा कस्बा स्थित आम रोड में एक व्यक्ति के कब्जे से प्लास्टिक की कट्टी में भरी गई पांच लीटर हांथ भट्टी से बनीं महुआ की शराब जप्त की गई है। पुलिस ने बताया कि रैपुरा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक हमराही स्टाफ के साथ गश्ती में थे उसी दौरान सूचना मिली कि अधराड की ओर एक व्यक्ति प्लास्टि की कट्टी में शराब लेकर आ रहा है। जिस पर स्टाफ के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक द्वारा उसे रोककर कट्टी की जांच की गई तो हांथ भट्टी से बनीं शराब पाई गई जिसे जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 

Created On :   1 Feb 2022 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story