- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रादेशिक मनोरुग्णालय में सुरक्षा...
प्रादेशिक मनोरुग्णालय में सुरक्षा रक्षकों की हुई शराब पार्टी, अब होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रादेशिक मनोरुग्णालय में मरीजों सहित डॉक्टर व नर्सों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरक्षा रक्षक द्वारा ऑन ड्यूटी शराब पार्टी करने वाला एक वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई है। मामले का संज्ञान लेते हुए वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. पुरुषोत्तम मडावी ने संबंधित रक्षक व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पता चला कि वहां रोजाना शराब पार्टी होती है। पूरा परिसर 42 एकड़ में फैला है और सिर्फ 12 सुरक्षा रक्षकों पर इसकी जिम्मेदारी है। एक पारी में तीन रक्षकों की ड्यूटी है।
कार्रवाई होगी
वैद्यकीय अधीक्षक, प्रादेशिक मनोरुग्णालय डॉ. पुरुषोत्तम मडावी के मुताबिक वीडियो में शराब पीते हुए दिख रहे सुरक्षा रक्षक व कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। नियमानुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   24 Nov 2021 4:22 PM IST