आठवले ने कहा - शराब नहीं पी पा रहे लोग, घरों में महिलाएं हैं खुश, दुकानें शुरू न करें

Liquor shops should not start in the state - Athawale
आठवले ने कहा - शराब नहीं पी पा रहे लोग, घरों में महिलाएं हैं खुश, दुकानें शुरू न करें
आठवले ने कहा - शराब नहीं पी पा रहे लोग, घरों में महिलाएं हैं खुश, दुकानें शुरू न करें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरपीआई अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन जारी रहने  तक शराब की दुकानें न खोलने की मांग की है। रविवार को आठवले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शराब की दुकानों को शुरू करने के लिए अनुमति नहीं देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री मेरी मांग को मानेंगे। आठवले ने कहा कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की दुकानें खोलने की मांग की है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान शराब पीने वालों की शराब छूट गई है।

शराब की दुकानें बंद होने के कारण लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है। जिससे लोग शराब नहीं पी रहे हैं। इससे घर-घर की महिलाएं बहुत खुश हैं कि उनके पति नहीं शराब छोड़ दी है। अगर शराब की दुकानें शुरू होंगी तो फिर से लोग शराब पानी शुरू कर देंगे। आठवले ने कहा कि शराब के आबकारी शुल्क से मिलने वाले राजस्व के आधार पर शराब की दुकानें शुरू की जाती हैं तो उसका नुकसान हर परिवार को हो सकता है।

इससे पहले मनसे अध्यक्ष राज ने राज्य सरकार से शराब की दुकानों को शुरू करने की मांग की थी। इसके बाद शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में राज की मांग पर कटाक्ष किया था। आठवले ने कहा कि लॉकडाउन 3 मई तक है लेकिन महाराष्ट्र में शायद लॉकडाउन बढ़ाने की नौबत आ सकती है। इसलिए जब तक लॉकडाउन है तब तक शराब की दुकानें शुरू नहीं करनी चाहिए। 

Created On :   27 April 2020 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story