- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन में हो रही शराब तस्करी, बिक...
लॉकडाउन में हो रही शराब तस्करी, बिक रहे खिलौने
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्ती बरती जा रही है। इसी के तहत कफ्र्यू के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों व बच्चों के खिलौनों की दुकान खोलने वालों सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने पर मामले दर्ज किए गये हैं। वहीं कुछ स्थानों पर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। सूत्रों के अनुसार लॉक डाउन के दौरान गोहलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंडालभाटा के पास घेराबंदी कर शुभम बहेलिया नाम के तस्कर को पकड़ा और उसकी तलाशी लेते हुए उससे एक प्लास्टिक की बोरी बरामद की। बोरी में 95 पाव देशी शराब बरामद गयी। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि वह अवैध शराब कहाँ से लेकर आया था। इसी तरह गोरखपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कैलाशपुरी निवासी प्रहलाद सोनकर अपने घर के सामने अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और उसके कब्जे से 20 पाव शराब जब्त की।
बिना मास्क लगाए घूमने निकले
गोहलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिना मास्क लगाए बेवजह सड़क पर घूम रहे दो युवकों को पकड़कर समझाइश दी और घर जाने के िलए कहा, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस की चेतावनी को नजर अंदाज कर वहीं घूमने लगे। इन पर कार्यवाही की गई।
खिलौने बिक रहे थे
लॉक डाउन के दौरान गढ़ा क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो खिलौना दुकानें खुली पाई जाने पर कार्रवाई की है। गढ़ा पुलिस को क्षेत्रीय लोगों ने सूचना दी कि गढ़ा बाजार में नीलेश जैन अपनी दुकान खोलकर खिलौने आदि सामान बेच रहा है। दुकान खुली होने व भीड़-भाड़ जमा होने की आशंका नजर आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। इसी क्षेत्र में एक अन्य खिलौना व्यापारी दीपक जैन भी अपनी दुकान खोलकर बैठा हुआ मिला, जिसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   7 April 2020 2:02 PM IST