सील की गई शराब दुकान से ढुल रही थी शराब -मामला दर्ज 

Liquor was being washed away from sealed liquor shop - case registered
सील की गई शराब दुकान से ढुल रही थी शराब -मामला दर्ज 
सील की गई शराब दुकान से ढुल रही थी शराब -मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  लॉकडाउन के दौरान शहर में अवैध शराब की लगातार खपत बढऩे और शराब दुकानों से शराब निकालकर बेची जाने की सूचना पर नवागत एसपी द्वारा कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराजपुर शराब दुकान से शराब निकालने वालों को पकड़कर अंग्रेजी शराब जब्त की है। 
सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराजपुर शराब दुकान के पीछे पप्पू उर्फ लक्ष्मण बर्मन अपने  साथी सुनील साहू निवासी रांझी, टिंकू जाट निवासी घमापुर, बबलू जायसवाल के साथ शराब दुकान से शराब निकाल रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर क्राइम ब्रांच की टीम ने  छापेमारी कर 24 बॉटल व एक्टिवा गाड़ी जब्त की है। पूछताछ में पकड़े गये लक्ष्मण बर्मन ने बताया कि वह दुकान का मैनेजर है। 22 मार्च को आबकारी ने दुकान सील कर दी थी। उक्त शराब दुकान का लाइसेंस रितेश शर्मा संगीता ट्रेडर्स घमापुर के नाम पर है। इसी प्रकार पनागर में शराब ठेकेदार के कमरे में दबिश देकर श्याम बहादुर सिंह व संदीप सिंह को पकड़कर 8 बॉटल व  48 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी श्याम बहादुर ने बताया कि  उक्त शराब लाइसेंसी ठेकेदार अरुण प्रताप सिंह उर्फ बब्बा की है।
 लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने वालोंं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने तिलवारा व पनागर थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से दस लीटर कच्ची शराब जब्त की है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर तिलवारा पुलिस ने तिलवारा पुल के पास प्रकाश रजक को पकड़ा और उसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की। इसी प्रकार पनागर पुलिस ने बलेहा तालाब के पास आकाश वंशकार को पकड़कर उसके पास से भी करीब 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। 
 

Created On :   24 April 2020 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story