मुरूम से लोड डम्फर पुलिया को कर रहे क्षतिग्रस्त

Load dumper from mudroom is damaging the culvert
मुरूम से लोड डम्फर पुलिया को कर रहे क्षतिग्रस्त
पन्ना मुरूम से लोड डम्फर पुलिया को कर रहे क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। पन्ना के ग्राम कुंजवन से जरुआपुर के बीच में शीतला माता मंदिर के सामने पुलिया टूट गई है। कुंजवन स्कूल में मुरुम डाल रहे डम्फरों के लगातार गुजरने के कारण पुलिया टूटी है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध उत्खनन कर रहे डम्फरों को रोकने की कोशिश भी की थी। पंचायत सचिव व उपयंत्री द्वारा विद्यालय में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पुलिया टूटने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों के साथ कभी भी कोई बडा हादसा घटित हो सकता है। 

Created On :   25 Feb 2022 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story