आंवला प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु ऋण स्वीकृत

Loan sanctioned for setting up amla processing unit
आंवला प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु ऋण स्वीकृत
पन्ना आंवला प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु ऋण स्वीकृत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सहायक संचालक उद्यान पन्ना पी.के. श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमई के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद के तहत पन्ना जिले को आंवला के लिए चयनित किया गया है। जिसके तहत कोई भी कृषक उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह बैंक से लोन लेकर आंवला प्रसंस्करण ईकाई स्थापित कर सकता है। उक्त योजना में स्वीकृत डीपीआर की राशि का ३५ प्रतिशत या अधिकतम १० लाख रूपए का अनुदान विभाग द्वारा किया जाता है। उद्यानिकी विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को २० प्रकरण भेजे गए थे। आज दिनांक तक मात्र ०१ प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया है। स्टेट बैंक शाहनगर द्वारा $कृषक योगेन्द्र प्रसाद चौबे को पीएमएफएमई योजना के तहत २८ लाख का बैंक लोन स्वीकृत किया गया है। जिसमें विभाग द्वारा अधिकतम अनुदान १० लाख रूपए प्रदाय किया जायेगा। कृषक योगेन्द्र चौबे द्वारा आंवला प्रसंस्करण ईकाई स्थापित होने से क्षेत्र के कृषकों को आंवला का सही मूल्य प्राप्त होगा एवं स्थानीय स्तर पर आंवला के प्रसंस्कृति उत्पाद जैसे आंवला, कैण्डी, आंवला, सुपाडी, आंवला पाउडर, आंवला अमरेठी, आंवला अचार, मुरब्बा आदि प्राप्त होंगे एवं अन्य कृषकों को भी ईकाईयां स्थापित होने से प्रोत्साहन मिलेगा। 

Created On :   31 March 2022 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story