- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- स्थानीय नागरिकों ने कोतवाली में की...
स्थानीय नागरिकों ने कोतवाली में की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
डिजिटल डेस्क मंडला। जिला मुख्यालय में खुलेआम कच्ची शराब बिक रही है। यहां वार्ड क्रमांक एक राजराजेश्वरी वार्ड में अवैध शराब विक्रय के ठिकाने है। जिसके चलते यहां बच्चों को भविष्य बिगड रहा है। घरेलू ङ्क्षहसा और विवाद भी बढ़ गये है। यहां अवैध ठिकानों को बंद कराने के लिए अभी तक कार्रवाई नही हुई है। जिसके कारण कच्ची शराब के विक्रय पर रोक नही लग पा रही है। जानकारी के मुताबिक शराब का अवैध कारोबार जोरों पर है। मंडला जिले के अवैध शराब के विक्रय के हर वार्ड में ठिकाने है। शराब के अवैध विक्रय से जनता त्रस्त हो चुकी है। वार्ड क्रमांक एक में इस कदर कच्ची शराब का विक्रय हो रहा है कि बच्चों से लेकर जवान अवैध शराब की लत में पड़ रहे है। यहां रहने वाले मध्यमवर्गीय और गरीब तबका कच्ची शराब के लिए मेहनत की कमाई उठा रहा है। जिसके चलते परिवार में विवाद बढ़ रहा है। खासकर घरेलू हिंसा के मामले है। महिलाएं दो वक्त की रोटी के इंतजाम में मजदूरी करते है और उनके पति शराब में उनके पैसे उड़ा देते है। अवैध शराब के विक्रय से वार्डवासी परेशान हो चुके है।
कोतवाली में शिकायत-
यहां अवैध शराब के विक्रय से वार्डवासी तंग आ चुके है। जिसके बाद मंगलवार को कोतवाली में शिकायत की है। जिसमें बताया गया है कि यहां अवैध शराब का विक्रय बंद नहीं हुआ तो बड़ी घटना हो सकती है। यहां वार्ड वासियों ने मांग की है कि अवैध शराब का विक्रय वार्ड में बंद कराया जाए। पुलिस ने अवैध शराब के विक्रय पर रोक लगाने का आश्वासन वार्डवासियों को दिया है।
Created On :   24 Aug 2021 3:17 PM IST