लॉक डाउन : आबकारी विभाग ने जब्त की 2 करोड़ 82 लाख की शराब

Lock down: Excise department seized 2 crore 82 lakh rupees of liquor
लॉक डाउन : आबकारी विभाग ने जब्त की 2 करोड़ 82 लाख की शराब
लॉक डाउन : आबकारी विभाग ने जब्त की 2 करोड़ 82 लाख की शराब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के चलते शुरु लॉक डाउन के दौरान राज्य उत्पादन  शुल्क विभाग यानी आबकारी ने 1221 मामले दर्ज कर 2 करोड़ 82 लाख 31 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। इस दौरान 36 वाहन जब्त किए गए और 472 लोगों गिरफ्तार हुए। राज्य सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पडोसी राज्यों से शराब तस्करी रोकने के लिए विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे सतर्क हैं। नाकाबंदी के चलते गोवा, दादरा-नगर हवेली, दमण, कर्नाटक व मध्य प्रदेश सेअवैध शराब कि आवक रोकने के लिए 12 सीमा जांच नाको पर अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 18 अस्थाई जांच चौकी बनाई गई है।

अवैध शराब के उत्पादन, परिवहन व बिक्री की शिकायत के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष शुरु किया है। टोल फ्री नंबर 18008333333 व व्हाट्सएप नंबर  5422001133अथवा

ई-मेल commstateexcise@gmail.com पर शिकायत की जा सकती है। शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Created On :   5 April 2020 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story