लॉक डाउन : पुलिस ने कराई उठक-बैठक, निकाला मार्च, वाहन भी किए जब्त

Lock down: Police organized sit-ups, marches, vehicles seized
लॉक डाउन : पुलिस ने कराई उठक-बैठक, निकाला मार्च, वाहन भी किए जब्त
लॉक डाउन : पुलिस ने कराई उठक-बैठक, निकाला मार्च, वाहन भी किए जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर सोमवार को भी शक्ति प्रदर्शन किया। इसके जरिए घरों से बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इसके बाद भी कुछ लोग आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए गए, जिससे विविध थानों में प्रकरण दर्ज कर उनके वाहन जब्त किए गए हैं, वहीं कुछ स्थानों पर उनसे उठक-बैठक भी करवाई गई। विविध थानों में 115 लोगों के खिलाफ आदेश के बाद भी अपने प्रतिष्ठान शुरू रखने के कारण प्रकरण दर्ज किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने 49 लोगों को बेवजह घर से निकलने के कारण पकड़ा। इनमें से कुछ लोगों को उठक-बैठक भी कराई गई। 57 लोगों से उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अन्य कार्रवाई के तहत 29 लोगों पर भी पुलिस की गांज गिरी।

मध्य नागपुर के मोमिनपुरा क्षेत्र को सिल करने के बाद सतरंजीपुरा में भी बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर सतरंजीपुरा में रोक लगाई गई है तथा वहां के व्यक्ति को भी बाहर नही जाने दिया जा रहा है। परिसर को पुलिस ने घेर लिया है। इसके लिए कंपनी की मदद ली जा रही है, जिससे कुछ क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी हुआ है।

 

     
 

Created On :   7 April 2020 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story