- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लॉकडाउन : कागज की पुड़िया में मादक...
लॉकडाउन : कागज की पुड़िया में मादक पदार्थों की बिक्री, देसी शराब दुकान में चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के कुछ इलाके में खर्रा, गुटखा और महुआ शराब चोरी छिपे बेची जा रही है। इसके साथ ही गांजा व गर्द पावडर भी बेचा जा रहा है। इसे बेचने वाले सिर्फ परिचित ग्राहकों को ही माल बेच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कामठी, गिट्टीखदान, बजरिया, गंजीपेठ, महल और कामगार नगर व आस-पास के इलाके में इन दिनों गांजा, गर्द पावडर और महुआ शराब चोरी छिपे बेची जा रही है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त कुछ महिलाएं तो गणेशपेठ और मेडिकल चौक क्षेत्र में ग्राहकाें को महुआ शराब बेच रही हैं। पुलिस के पहुंचते ही यह ग्राहकों को भगा देते हैं। गांजा और गर्द पावडर को कागज की पुडिया में बेचा जा रहा है। शहर में लॉकडाउन शुरू रहने के बाद भी गिट्टीखदान में अफसर गांजा बेच रहा है। मोमिनपुरा क्षेत्र में सोनू नामक व्यक्ति गर्द पावडर बेच रहा है। बजरिया क्षेत्र में शहजाद, राजा व अन्य कुछ लोग गांजा बेच रहे हैं। यह सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को माल देते हैं, जो इनसे पहले बार- बार खरीदा करते थे। सूत्रों की मानें तो यह मकान की खिडकी के अंदर से पहले पैसे लेते हैं और फिर माल देते हैं। अब पुलिस को हर गली में खडा नहीं किया जा सकता है। इसी बात का फायदा यह अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी कर रहे हैं। गंजीपेठ में क्लब की आड में तीन पत्ती का धंधा करनेवाला भी इन दिनों मादक पदार्थ की बिक्री कर रहा है। लकडापुल इलाके में अच्छू नामक व्यक्ति शराब बेच रहा है। पटले , भूरया, सहित कुछ ऐसे और नाम हैं, जो मादक पदार्थ की बिक्री में लगे हैं।
माल पहुंचाने के लिए बाइकर्स की मदद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कामठी क्षेत्र में भी गांजा और शराब बिक रही है। वहां पर भी सिर्फ पहचान वाले को ही माल दिया जा रहा है। माल खत्म होने पर कुछ बाइकर्स की मदद ली जाती है, जो बाइक फर्राटे से भागने में माहिर हैं। नागपुर में मादक पदार्थ की ज्यादातर खेप मुंबई और पुणे से आती थी, अब लॉकडाउन के कारण माल की आवक बंद हो गई है। नशे के आदी एक युवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नागपुर में मादक पदार्थ से जुडे लोग अब दाम दो-तीन गुना बढा दिया है। इन दिनों आधा ग्राम एमडी पावडर करीब 3 से 4 हजार रुपए मेें मिल रहा है। नागपुर में एमडी पावडर के कारोबार से 100 से अधिक लोग जुडे हैं। लॉकडाउन के पहले यह सभी शहर के कुछ होटलों में बैठकर अपने ग्राहक को वहीं पर माल दिया करते थे। अब लॉकडाउन के कारण यह सिर्फ भरोसेमंद ग्राहक को ही माल दे रहे हैं।
300 से अधिक कीमत में बिक रही महुआ शराब
300 से अधिक रुपए में एक लीटर महुआ शराब बेची जा रही है। मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी कोशिश में लगी है। मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शहर के बाहर से मादक पदार्थ की खेप फिलहाल आनी बंद है। यह सही बात हो सकती है कि जो लोग अवैध धंधा कर रहे हैं। वह लॉकडाउन में दो तीन गुना ज्यादा कीमत लेकर माल दे रहे होंगे।
लॉकडाउन : देसी शराब दुकान में चोरी
लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानों में सेंधमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यशोधरानगर में एक और शराब की दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना भिलगांव परिसर में 12 अप्रैल की शाम में एक देसी शराब की दुकान में हुई, दुकानदार ने इस मामले की शिकायत यशोधरानगर में दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चौधरी चौक जरीपटका निवासी संजय रमेश जवाहिरानी (42) की भिलगांव में देसी शराब की दुकान है। 18 मार्च से लॉकडाउन के चलते दुकान बंद है। इस दौरान उनकी इस दुकान का अज्ञात चोर शटर टेढा किया और ताला तोडकर दुकान से करीब 57 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। इस बारे में संजय को पता चलने पर उन्होंने यशोधरानगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। इसके पहले भी शहर में करीब 4 स्थानों पर शराब की दुकानों में चोरी हो चुकी है।
Created On :   15 April 2020 2:42 PM IST