स्कूल में लटक रहा ताला , पदस्थ नहीं है एक भी शिक्षक

Lock hanging in school, not a single teacher is posted
स्कूल में लटक रहा ताला , पदस्थ नहीं है एक भी शिक्षक
मवई विकासखंड के मढ़वा प्राइमरी शाला का मामला,हो रही पढ़ाई प्रभावित स्कूल में लटक रहा ताला , पदस्थ नहीं है एक भी शिक्षक

डिजिटल डेस्क मवई। मवई विकासखंड की प्राथमिक शाला मढ़वा के स्कूली बच्चे निराश है। जिले में स्कूल का संचालन शुरू होने के बावजूद यहां प्राथमिक शाला में ताला जड़ा हुआ है। दरअसल यहां शिक्षक पदस्थ नहीं है। जिसके कारण स्कूल में अध्यापन कराने वाला कोई नही है। यहां स्कूल नहीं खोला जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में डेढ़ साल बाद प्राइमरी स्कूल 20 सितम्बर से खुल गये है।  स्कूल का संचालन शुरू होने के कारण बच्चों मे उत्साह देखा जा रहा है।  50 प्रतिशत क्षमता से बच्चे स्कूल पहुंच रहे है। लेकिन वनांचल मवई विकासखंड के 5 किलोमीटर दूर ग्राम मढ़वा में प्राइमरी के बच्चों को अभी भी स्कूल खुलने का इंतजार है। स्कूल में यहां ताला पड़ा हुआ है। स्कूल खोलने के तीन दिन बाद भी यहां अध्यापन शुरू नही हुआ है। जिसके कारण यहां के बच्चे और अभिभावक निराश है। विद्यार्थियों को पढ़ाई का मौका नहीं मिल रहा है। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। जिससे अभिभावक भी चिंतित नजर आ रहे है।
स्कूल में 24 दर्ज संख्या-
यहां प्राथमिक शाला में 24 की दर्ज संख्या है। पांच कक्षाओं के लिए बच्चों के एडमिशन चार माह किये गये थे। लेकिन यहां पदस्थ शिक्षक के निधन होने के बाद यहां नवीन पदस्थापना नहीं की है। जिसके कारण यहां स्कूल नही खुल पाया है। स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों को सूखा राशन वितरण भी नही हुआ है। विद्यार्थी शासकीय योजनाओं से भी वंचित हो रहे है।
3 किलोमीटर दूर करा रहे एडमिशन-
यहां मढ़वा की प्राथमिक शाला में टीचर की पदस्थापना नही होने के कारण अब अभिभावक बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए दूसरे स्कूल में एडमिशन करा रहे है। गांव मे सुविधा नहीं होने के कारण 3 किलोमीटर दूर सारसडोली गांव में बच्चों के एडमिशन कराये जा रहे है। यहां बच्चों को जंगल के रास्ते से अध्ययन के लिए जाना पड़ेगा।
इनका कहना है
स्कूल में शिक्षक की पदस्थापना के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है। यहां वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है, आज से स्कूल खुल जाएगा।
हरे सिंह परते, बीईओ मवई.
 

Created On :   22 Sept 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story