- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन- 4 जरूरी, पर व्यापार और...
लॉकडाउन- 4 जरूरी, पर व्यापार और जरूरी कामों में छूट बढ़े
व्यापारियों, प्रबुद्धजनों और सामाजिक संगठनों की वीडियो कॉन्र्फेसिंग में सांसद राकेश सिंह को मिले सुझाव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस न फैले इसके लिए लॉकडाउन-4 जरूरी है, लेकिन व्यापार और जरूरी कामों में छूट भी बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि आम लोगों को राहत िमल सके। उक्त सुझाव गुरुवार को सांसद राकेश सिंह को व्यापारियों, प्रबुद्धजनों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने वीडियो कॉन्र्फेसिंग के जरिए दिए। श्री सिंह के अनुसार कोरोना संकट से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही हैं, जिसको लेकर हर वर्ग से सुझाव माँगे जा रहे हैं, जिसके तहत वे भी लगातार सभी वर्गों से चर्चा करके सुझाव माँग रहे हैं, जिससे परेशानियाँ दूर हो सकें।
श्री सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण पूरा होने वाला है, इस दौरान आम लोगों की समस्याओं का निराकरण व राहत पहुँचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, आने वाले दिनों में राहत कार्य के साथ आर्थिक गतिविधियों को क्रमबद्ध तरीके से शुरू करना होगा, लेकिन महामारी न फैले और परेशानियाँ भी दूर हों, इसलिए हर कदम फूँक-फूँककर रखना होगा। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के सभी विवि के कुलपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट, रोटेरियन्स, विभिन्न समाज के मुखिया, आईएमए अध्यक्ष, व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
Created On :   15 May 2020 2:54 PM IST