लॉकडाउन : नीट, जेईई की तैयारियों पर गहराया आर्थिक संकट

Lockdown: Economic crisis deepens in the preparation of NEET and JEE.
लॉकडाउन : नीट, जेईई की तैयारियों पर गहराया आर्थिक संकट
लॉकडाउन : नीट, जेईई की तैयारियों पर गहराया आर्थिक संकट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अनुसूचित जाति संवर्ग के गुणवत्ता धारक विद्यार्थी लॉकडाउन के कारण विकट आर्थिक परिस्थिति से जूझ रहे हैं। पूर्व प्राथमिक परीक्षा नीट, जेईई, एसईईई, आईआईटी के लिए निजी ट्यूशन क्लासेस में पैसा देने में सक्षम नहीं है। परीक्षा तैयारी के लिए सरकारी ट्यूशन क्लासेस उपलब्ध नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों के सामने संकट गहरा गया है। सिर्फ पैसों के अभाव में प्रतिभावान विद्यार्थियों के सपने चकनाचूर हो रहे हैं। अनेक विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से वंचित होने की नौबत आ गई है। आर्थिक रूप से सक्षम पालकों के बच्चे ट्यूशन क्लास लगाकर व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेंगे। इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों का गंभीरता से विचार होना चाहिए। इसके लिए विविध आंबेडकरी संगठनों ने समाज कल्याण उपायुक्त व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर समता प्रतिष्ठान नागपुर तथा बार्टी से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए चालू सत्र 2020-21 में नि:शुल्क ट्यूशन क्लासेस शुरू करने का निवेदन किया है। इस अवसर पर अशोका बुद्धिस्ट माइनॉरिटिज मल्टीपरपज सोसायटी के भदंत हर्षदीप, मानव अधिकार संरक्षण मंच के आशीष फुलझेले, प्राची तामगाड़गे, अनुराग ढोलेकर, अनिकेत तामगाड़गे, हिंगना तालुका संयुक्त बुद्धविहार समिति के महेश वासनिक, समता सैनिक दल रामबाग के नागसेन बड़गे, जनहित बहुउद्देशीय खादी ग्रामोद्योग संस्था के कुणाल बंसोड़कर आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   26 July 2020 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story