लॉकडाउन - घर जाते समय रास्ते में थम गई  बुजुर्ग की साँस 

Lockdown - Elderly breath stopped on the way home
लॉकडाउन - घर जाते समय रास्ते में थम गई  बुजुर्ग की साँस 
लॉकडाउन - घर जाते समय रास्ते में थम गई  बुजुर्ग की साँस 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा के विसर्जन कुंड के पास पिछले डेढ़ माह से रह रहे एक बुजुर्ग की साँसें उस समय थम गईं जब उसका बेटा उसे लेकर डिंडौरी स्थित घर लेकर जा रहा था। बुजुर्ग लॉकडाउन के कारण फँस गया था और वह अपने घर डिंडौरी नहीं जा पा रहा था। इसके कारण वह तिलवारा के विसर्जन कुंड के पास ही रह रहा था। 75 वर्षीय गंगाराम नामदेव की मौत के बारे में उसके बेटे संतोष ने बताया है कि वह डिंडौरी में वन रक्षक के पद पर कार्यरत है। 14 मार्च को वह डिंडौरी गया था उसके बाद लॉकडाउन हो गया और ड्यूटी के चक्कर में उसे अवकाश भी नहीं मिला। उसका छोटा भाई गंगा नगर में रहता है लेकिन उसके पिता गंगाराम उसके पास रहने की बजाय तिलवारा विसर्जन कुंड के पास जाकर रहने लगे थे। दो दिन पहले ही उसे सूचना मिली थी कि उसके पिता बीमार हैं तो वह उन्हें शुक्रवार को सुबह लेने आया था। वह बीमार पिता को एम्बुलेंस में लेकर डिंडौरी जा रहा था कि तभी रास्ते में खमरिया के पास गंगाराम को प्यास लगी तो उसने बोतल से उन्हें पानी पिलाया और उसके बाद गंगाराम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करने के बाद जाँच शुरू कर दी है।
 

Created On :   16 May 2020 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story