लॉकडाउन - नियम तोडऩे वालों पर अब तक साढ़े 13 लाख का जुर्माना

लॉकडाउन - नियम तोडऩे वालों पर अब तक साढ़े 13 लाख का जुर्माना
लॉकडाउन - नियम तोडऩे वालों पर अब तक साढ़े 13 लाख का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने हेतु लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार कवायद की जा रही है लेकिन कुछ लोग संक्रमण फैलने की आशंका को नजरअंदाज कर नियम तोड़कर घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए जिले में अब तक साढ़े 13 लाख से अधिक का जुर्माना ठोका जा चुका है। वहीं रोजमर्रा की जरूरतों के अलावा अन्य वस्तुओं का वितरण करने पर दो हजार से अधिक मामले धारा 188 के तहत दर्ज किए जा चुके हैैं।  सूत्रों के अनुसार 3 मई को लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद लोग घरों से बाहर निकलने के लिए कोई न कोई बहाना बनाकर सड़कों पर सैर करने निकल रहे हैं। इन लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद जिले में करीब 13 हजार 2 सौ 53 लोगों को पकड़कर मौके पर ही चालानी कार्रवाई करते हुए करीब 13 लाख 64 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है वे बिना मास्क लगाए घरों से निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।  साथ ही दो पहिया वाहन पर दो सवारी बैठकर घूम रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने की आशंका नजर आ रही है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
 

Created On :   15 May 2020 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story