महाधिवक्ता कार्यालय में 2 दिन का लॉकडाउन - घर से ही मुकदमों में सरकार का पक्ष रखेंगे लॉ ऑफीसर

Lockdown for 2 days in Advocate Generals Office - Law Officer will keep favor from home
महाधिवक्ता कार्यालय में 2 दिन का लॉकडाउन - घर से ही मुकदमों में सरकार का पक्ष रखेंगे लॉ ऑफीसर
महाधिवक्ता कार्यालय में 2 दिन का लॉकडाउन - घर से ही मुकदमों में सरकार का पक्ष रखेंगे लॉ ऑफीसर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाईकोर्ट में स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में मंगलवार और बुधवार को लॉकडाउन रहेगा। शिवपुरी के एक डीएसपी के कोरोना पॉजीटिव निकलने और एजी ऑफिस में आने वाले एक कंप्यूटर विशेषज्ञ के भाई की संदिग्ध मौत को देखते हुए महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया है। इन दो दिनों में एजी ऑफिस के सभी लॉ ऑफीसर अपने घरों से ही मुकदमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालतों में पक्ष रखेंगे। शनिवार को 80 कर्मचारियों के बाद सोमवार को एजी ऑफिस के 47 कर्मचारियों के भेजे गए सैम्पलों की रिपोर्ट बुधवार तक आने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।
महाधिवक्ता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक मामले में जवाब बनवाने के लिए आए शिवपुरी के डीएसपी के कोरोना पॉजीटिव निकलने पर बीते शनिवार को हड़कंप मच गया था। उसके बाद रविवार को एजी ऑफिस में आने वाले एक कंप्यूटर विशेषज्ञ के भाई का भी निधन हो गया। दिवंगत भाई में कोरोना के लक्षण होने
की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका और कंप्यूटर विशेषज्ञ दोनों का सैम्पल लिया। कंप्यूटर विशेषज्ञ की एजी ऑफिस में सक्रियता को देखते हुए सोमवार को फिर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर एहतियात के रूप में शेष कर्मचारियों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए।
 

Created On :   7 July 2020 8:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story