- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन - लोग आ गए रिलेक्स मोड में,...
लॉकडाउन - लोग आ गए रिलेक्स मोड में, अब सख्त कफ्र्यू के लिए रहें तैयार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में लगभग एक महीने से कफ्र्यू लगा है, शुरूआती दिनों में जिस तरह की सख्ती बरती गई थी उससे जबलपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत कम थी। जिला प्रशासन ने लोगों को थोड़ी ढील क्या दी लोगों ने इसका गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया। सुबह और शाम शहर में इतनी भीड़ निकल रही है कि लगता ही नहीं कि लॉक डाउन है। लोग बिल्कुल रिलेक्स मोड में आ गये हैं और बिंदास तरीके से घूम रहे हैं। कलेक्टर भरत यादव ने शहर के हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि अब हम सख्त कफ्र्यू लगाने वाले हैं जिसमें न तो कोई बाहर निकलेगा और न ही किसी को खरीददारी और दूसरी परमीशन होगी। जो भी निकलेगा उस पर एफआईआर होगी और जरूरत पड़ी तो अस्थायी जेल भेजा जायेगा।
सर्वे कर रहे हैं, 13 सौ निकले हाईरिस्क
प्रशासन ने बताया कि हम सघन बस्तियों में गुरुवार से सर्वे शुरू कर रहे हैं। अभी तक 13 सौ से ज्यादा लोग हाईरिस्क वाले सामने आये हैं। इनकी जाँच कराई जायेगी। लोगों को भी जानकारी देनी है कि कोई बाहर से आया है या फिर किसी में वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं ऐसे लोग अपनी जाँच करायें। अगर कोई बीमारी छिपायेगा तो मुश्किल हो जायेगी ऐसा नहीं है कि इलाज नहीं है हमारे शहर में ही 7 लोग ठीक भी हुए हैं, इसलिये लोग सामने आयें। अगर कोई जानकारी नहीं देता है तो ऐसे लोगों पर भी एफआईआर कराई जायेगी। जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है वे भी घरों से न निकलें और नियमों का पालन करें नहीं तो उन पर भी कार्यवाही होगी।
Created On :   23 April 2020 2:54 PM IST