- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कमरे मे बंद कर पति को पीटा - किया...
कमरे मे बंद कर पति को पीटा - किया था प्रेम विवाह
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर थानांतर्गत माण्डवा में युवती ने अपने पति को बंधक बनाकर मारपीट कर दी। सुहागी, साईं िवहार कॉलोनी निवासी अनिरुद्ध कोरी उम्र 22 वर्ष ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसी वर्ष 24 फरवरी को मधु बघेल से प्रेम विवाह किया था और रामपुर क्षेत्र स्थित माण्डवा में रहता था। मधु से झगड़ा होने पर 6 मई को मधु के घर से अपने दोस्त कुनाल के यहाँ भानतलैया चला गया था। 25 मई को मधु की लड़की सिमरन ने फोन कर उसे माण्डवा बुलाया और कहा कि समझौता कर लेते हैं। वह कुनाल के साथ माण्डवा पहुँचा तो वहाँ मधु, सिमरन और प्रिंस उसके साथ झूमाझटकी करने लगे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। वह अपनी जान बचाकर पीछे की खिड़की
खोलकर निकलने को हुआ तो छज्जे से नीचे गिर गया। गिरने से उसके दोनों पैर व गर्दन में चोटें आ गयीं। विक्टोरिया अस्पताल इलाज करवाने गया तो वहाँ से उसे मेडिकल रिफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
मासूम बालिका से छेडख़ानी
रांझी थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय बालिका को बहला फुसला कर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा अश्लील छेडख़ानी किए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार रांझी क्षेत्र में रहने वाली बालिका अक्सर पड़ोसी गोपाल के घर में टीव्ही देखने जाती थी। बीती शाम वह टीव्ही देखने पहुँची तो घर पर गोपाल अकेला था और बच्ची को बहला फुसला कर शारीरिक छेडख़ानी की। बच्ची द्वारा परिजनों को बताने के बाद मामला थाने पहुँचा और रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Created On :   27 May 2020 2:36 PM IST