आमागढ़ खरीदी केन्द्र में जड़ा ताला, धरने पर बैठे -अब तक खरीदी प्रारंभ न होने से गुस्साए ग्रामीण

Locked in Amagarh procurement center, sitting on dharna - Angry villagers due to non-start of procurement
आमागढ़ खरीदी केन्द्र में जड़ा ताला, धरने पर बैठे -अब तक खरीदी प्रारंभ न होने से गुस्साए ग्रामीण
आमागढ़ खरीदी केन्द्र में जड़ा ताला, धरने पर बैठे -अब तक खरीदी प्रारंभ न होने से गुस्साए ग्रामीण

डिजिटल डेस्क  सिवनी । सेवा सहकारी समिति आमागढ़ में अब तक धान खरीदी प्रारंभ न होने से गुस्साए किसानों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को खरीदी उपकेन्द्र पर ताला जड़ दिया। ताला लगाने के बाद नाराज ग्रामीण गेट के सामने धरने पर बैठ गए। ग्राम सभा आयोजित कर ली गई और निर्णय लिया गया कि लिखित में खरीदी शुरू  होने का आदेश दिखाया जाएगा, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। यह जानकारी सामने आते ही आनन-फानन में अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची। 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा लगवाया गया ताला उस समय खुलवाया जा सका जब खरीदी प्रारंभ करने का आदेश दिखाया गया। किसानों ने बताया कि आमागढ़ सेवा सहकारी समिति अंतर्गत आमागढ़ सहित कमकासुर, पखारा,अम्मामाई, नान्हीकन्हार, नहरबोड़ी गांव आते हैं। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होन के बाद से अब तक इस उप खरीदी केन्द्र में धान का एक दाना भी नही खरीदा गया है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं।  सीएम हेल्पलाइन, कलेक्टर, एसडीएम, जिला आपूर्ति अधिकारी से शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा था। किसान पहले ही कर्ज लिए हुए हैं, ऐसे में धान न बिकने से परेशानी और बढ़ गई है। पिछले साल तक आमागढ़ मुख्य खरीदी केन्द्र था। लेकिन इस साल इसे उपकेन्द्र बना दिया गया है। 5 किमी दूर टिकारी गांव में खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

Created On :   12 Dec 2020 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story