अलग-अलग गांव में एक ही रात में पांच घरों के ताले टूटे

Locks of five houses were broken in a single night in different villages
अलग-अलग गांव में एक ही रात में पांच घरों के ताले टूटे
शहडोल अलग-अलग गांव में एक ही रात में पांच घरों के ताले टूटे

डिजिटल डेस्क,शहडोल। गोहपारु थानाक्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में एक ही रात में पांच घरों के ताले टूटे। इसमें ग्राम पंचायत भर्री के बरदौंहा टोला, भर्राटोला में पांच घरों में ताले तोडक़र सेंधमारी की गई। उषा नायक, धनवा बैगा, कबारी बैगा के यहां चोरी में लाखों रुपए के सामान पार हो गए। इससे पहले चुहरी में राजेश पाठक के यहां पूर्व में चोरी की वारदात सामने आ चुकी है। पीडि़तों ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे में पुलिस की लापरवाही से चोरी की वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है। पीडि़तों ने आरोप लगाया कि चोरी का सुराग बताने के बाद भी सही जांच नहीं होती है। अंचल में सोलर प्लेट भी चोरी गई है।

Created On :   4 Oct 2022 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story