- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वीरांगना अवंती बाई लोधी के बलिदान...
वीरांगना अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर लोधी समाज ने निकाली रैली
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका रामगढ की महारानी के बलिदान दिवस पर आज पन्ना शहर में विशाल रैली निकाली गई। राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा, आलोक संघ, लक्ष्य संघ एवं लोधी सेना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी को याद किया गया तथा उनके पथचिन्हों पर चलते हुए राष्टृीय निर्माण एवं समाज के उत्थान को लेकर संकल्प व्यक्त किया गया। बलिदान दिवस एवं होली मिलन समारोह पन्ना नगर के पॉलीटेक्निक ग्राउंड में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रहलाद लोधी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री कुसुम सिंह महदेले पूर्व मंत्री म.प्र. शासन द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी शिवानंद महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंचासीन अतिथियों द्वारा अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई के चित्र पर दीपप्रज्जवल एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने वीरांगना के राष्ट्रप्रेम एवं बलिदान की वीरगाथा को याद किया तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए जनसमुदाय से आव्हान किया गया है। कार्यक्रम में वक्ताओं की कड़ी में उदयचंद अज्ञानी जी ने वीरांगना के बलिदान कविता पाठ कर उनके वीरता का भॉन कराया। इसी कड़ी में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्वामी शिवानंद महाराज जी ने समाज में शिक्षा पर जोर देने की बात कही। वहीं लोधी सेना के जिला अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को आगे आकर समाज के बीच में काम करना होगा एवं समाजिक व राजनैतिक रूप में शसक्त बनना होगा। कार्यक्रम में एडवोकेट शारदा सिंगरौल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें एक होकर संघर्ष करें और विकास में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने समाज के युवाओं से आव्हान किया कि व्यसनों से दूर होकर समाज के आर्थिक व राजनैतिक व शैक्षिक विकास में अपनी उर्जा लगाये। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए सुश्री कुसुम सिह महदेले पूर्व मंत्री म.प्र. सरकार ने जहां अपने उद्बोधन में कहा कि अवंती बाई के बलिदान को याद करते हुए उनके राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति प्रेरणा लेकर हमें भी समाज को शिक्षित एवं समृद्ध बनाना होगा एवं वीरांगना के सम्मान में हमें पन्ना नगर में उनके नाम स्मारक बनाये जाने एवं कन्या महाविद्यालय का नाम अवंती बाई के नाम से किये जाने के लिए मांग उठानी होगी। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्ति किये। इस तरह से जहां वीरांगना अवंती बाई के बलिदान को जिला मुख्यालय में बड़े ही उत्साह के साथ लोधी समाज ने एकजुटता के साथ उनके वीरगांथा व बलिदान तथा सम्मान को याद करते हुए समाज ने उनके बलिदान दिवस को आगे भी समाज के बढने व कुछ कर गुजरने के लिए दिशा दी गई है। निश्चितौर पर वीरांगना अवंती बाई का यह बलिदान दिवस आगे जिले से लेकर प्रदेश व देश स्तर पर जाना जायेगा। क्योंकि जिन्होंने राष्ट्र के नाम पर अपने आप को न्यौछावर किया उनके विचार व सिद्धांत अब समाज अनुकरण करते हुए आगे बढ़ेगा। जिससे राष्ट्र निर्माण की दिशा तय होगी। नगर में रैली निकालते वक्त नगर के लोगों ने वीरांगना के छाया चित्र पर फूलमाला व नारियल भेंटकर किया गया सम्मान में प्रमुख रूप से कांग्रेस के पूर्व पन्ना विधानसभा प्रत्याशी शिवजीत सिंह भईया राजा ने वीरांगना अवंती बाई के सम्मान में जहां फूल माला अर्पित करते हुए अपनी भावना से उनके बलिदान को याद किया। साथ ही नगर में कई जगह वीरांगना के सम्मान में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित-
राष्ट्रीय लोधी युवा महा सभा के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह लोधी, आलोक संघ के जिलाध्यक्ष नंदपाल सिंह, लोधी सेना के प्रदेशाध्यक्ष रामखिलावन लोधी, एलडी सिंह, रामशराण लोधी, श्रीमती कविता लोधी, ओबीसी जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह यादव, चलक्ष्य संघ के जिलाध्यक्ष शिवमोहन सिंह, मनीष महदेले, डॉ. सर्वेशलोधी, डा. ओमप्रकाश लोधी, गोविन्द प्रताप सिंह, विजय पाल सिंह, अंगल लोधी, नंदकिशोर सरपंच, अरपत लोधी, ओम लोधी, मलखान सिंह, चिरौंजी लाल, रामपाललोधी, अनुरूद्ध लोधी, विक्रम महदेले, पार्थ महदेले, महेन्द्र सिंह लोधी, बाला प्रसाद लोधी, राजेश सिंह, शिवमंगलसिंह, राजा सिंह, मस्तराम लोधी, राजेन्द्र सिंह लोधी, रामपाल लोधी, एडवोकेट छदानी लाल लोधी सहित जिलेभर से लोधी समाज से प्रमुख लोग हजारों की संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफलबनाने में योगदान दिया। निश्चितौर पर जहां लोधी समाज ने जिला मुख्यालय में गरिमामयी तरीके से रैली निकालते हुए रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस को आज ज्ञापन सौंपकर सफल कार्यक्रम के रूप में मनाया। वहीं समाज के लिए दिशा तय हुई अब युवा आगे आकर निभायेगेें अपने दायित्व।
Created On :   21 March 2022 12:30 PM IST