- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोक अदालत -72 खंडपीठों में होगी...
लोक अदालत -72 खंडपीठों में होगी 10,694 प्रकरणों की सुनवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला एवं तहसील न्यायालयों में 11 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में 72 खंडपीठों में 10 हजार 694 प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। प्रकरणों का निराकरण समझौते के आधार पर किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन सक्सेना के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। लोक अदालत के समन्वयक जिला न्यायाधीश जीसी मिश्रा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ठाकुर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि नेशनल लोक अदालत में विद्युत और जलकर के प्रकरणों में विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है। लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, चैक बाउंस, विद्युत अधिनियम, जलकर, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम न्यायालय, भूमि अधिग्रहण, बैंक रिकवरी व राजस्व प्रकरणों का समझौते के आधार पर निराकरण किया जाएगा।
Created On :   8 Sept 2021 3:12 PM IST