लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

lokayukta team caught patwari red handed taking bribe of thousand rupees
लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
जमीन नामंतरण व ऋण पुस्तिका बनाकर देने के नाम पर मांगे थे रू. लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

डिजिटल डेस्क नैनपुर । तहसील नैनपुर के अंतर्गत हल्का नंबर 9 के ग्राम पाठा सिहोरा में पदस्थ पटवारी केशव ठाकुर को आज लोकायुक्त जबलपुर की टीम  ने रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया । शिकायत कर्ता चन्द शेखर तिवारी निवासी मंडला महाराजपुर मंडला  द्वारा लोकायुक्त जबलपुर के समक्ष  शिकायत की गई थी कि जमीन नामंतरण व ऋण पुस्तिका बनाकर देने के नाम पर पटवारी 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है ।  इस शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने नैनपुर पहुंचकर पूरी योजना तैयार की और आज पटवारी केशव ठाकुर को रंगे हाथों पकड़ा लिया । पटवारी के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त जबलपुर  की टीम की छापामार टीम में निरीक्षण कमल सिंह उइके, निरीक्षण रंजीत, निरीक्षण अतुल श्रीवास्तव, विजय विष्ट, जुबेदा खान जीत सिंह शामिल थे ।
 

Created On :   9 Sept 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story