- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लोकायुक्त की कार्रवाई , फारेस्टर व...
लोकायुक्त की कार्रवाई , फारेस्टर व पंचायत सचिव रिश्वत लेते पकड़ाए
डिजिटल डेस्क शहडोल । लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने सोमवार को शहडोल और उमरिया जिलों में दो स्थानों पर कार्रवाई कर शहडोल के जिले ब्यौहारी ब्लाक के मऊ के पंचायत सचिव सुरेन्द्र सिंह एवं उमरिया जिले के पनपथा रेंज के फारेस्टर दयाराम बर्मन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि ब्यौहारी विकासखंड की ग्राम पंचायत मऊ के पंचायत सचिव सुरेन्द्र सिंह को वेंडर नरेन्द्र वर्मा से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा। उन्होने बताया कि नरेन्द्र वर्मा ने पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए सामग्री सप्लाई की थी। नरेन्द्र वर्मा के बिल भुगतान के लिए सचिव ने 12 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 45 हजार रुपये की मांग की थी। दस हजार रुपये वह पहले ही ले चुका था। दूसरी किश्त के 20 हजार रुपये के लिए उसने खामडांड में रोड किनारे चाय की दुकान में बुलाया। दोपहर दो बजे चाय दुकान में जैसे ही नरेन्द्र ने सचिव सुरेन्द्र सिंह को रुपये दिए, लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि उमरिया जिले के पनपथा रेंज के फारेस्टर दयाराम बर्मन ने शिकायतकर्ता हीरालाल जायसवाल का टे्रक्टर अवैध रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा था। मामला रफा दफा करने उसने शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपये की मांग की। रुपये लेकर फारेस्टर ने अपने आवास पर बुलाया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रुपये दिए लोकायुक्त टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
ट्रक की टक्कर से एक की मौत-डिंडोरी जिला अंतर्गत शहपुरा थाना अंतर्गत सोमवार दोपहर बेलगाम भाग रहे एक ट्रक ने स्कूटी सवार एक युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार सोनू रजक इस हादसे का शिकार हुआ जिसकी जानकारी मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने जबलपुर-अमरकंटक हाईवे मार्ग पर लगभग एक घण्टे के लिए जाम लगा दिया। वहीं गुस्साए पुलिस मुर्दाबाद की नारे लगाती रही। लोगो का कहना है कि भीड़ भरे इलाके में भारी वाहनों को प्रवेश क्यों दिया जा रहा है। यहां बेरियल लगाया जाना चाहिए और वाहनों के प्रवेश को नियम के अनुसार पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। जिससे ऐसे हादसे न हो। घटना की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी जिसके बाद यहां पर लगा जाम हटा।
फोटो -पंचायत सचिव सुरेन्द्रसिंह
Created On :   17 Oct 2017 1:38 PM IST