15 किलोमीटर के पहाड़ पर पैदल कोरोना संक्रमितों की तलाश - पहले देखा ड्रोन कैमरे से

Looking for corona infected on foot 15 km of mountain - first seen with drone camera
15 किलोमीटर के पहाड़ पर पैदल कोरोना संक्रमितों की तलाश - पहले देखा ड्रोन कैमरे से
15 किलोमीटर के पहाड़ पर पैदल कोरोना संक्रमितों की तलाश - पहले देखा ड्रोन कैमरे से

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटंगी के निदान फॉल के पास की पहाड़ी में कोरोना संक्रमितों के छुपे होने की सूचना पर पहले दिन ड्रोन से जाँच किए जाने के बाद दूसरे दिन सोमवार को पुलिस बल ने पैदल ही पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सर्च ऑपरेशन में कोरोना संक्रमित तो नहीं मिले लेकिन वहाँ पर महुआ बीनने वालों के अलावा तेंदू पत्ता बीनने वाले और लकड़ी बीनने वाले मिल गए। एक व्यक्ति तो महुआ की शराब पीते मिला। इस पूरी पहाड़ी का 15 किलोमीटर का घेरा लगाने के बाद भी कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है। इस मामले में थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने जानकारी दी है कि रविवार को यह सूचना मिली थी कि पहाड़ी में कोरोना संक्रमित लोग छ़ुपे हुए हैं। आईजी भगवत सिंह चौहान के निर्देश पर एसपी अमित सिंह ने ड्रोन कैमरे से करीब 5 घंटे तक खोजबीन कराई थी। सोमवार को फिर से खोजबीन का काम किया गया। इस दौरान पैदल ही पूरी पहाड़ी पर कोरोना संक्रमितों की खोज की गई। यह खोजबीन का काम मंगलवार को भी किया जाएगा।
इंदौर से आई युवती की जानकारी नहीं देने पर हंगामा
 शिव नगर में इंदौर से आई एक युवती के परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं देने पर उनके पड़ोसियों ने जब स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी तो जाँच के लिए सम्बंधित के घर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी देने से इंकार कर दिया। यही नहीं हंगेामा कर यह भी कहा कि वे चले जाएँ। जब स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी तब कही जाकर युवती का परिवार सहयोग करने पर राजी हुआ। उसके बाद ही परिजनों ने इंदौर से आई युवती की पूरी जानकारी दी और मेडिकल जाँच कराने पर राजी हो गया।
 

Created On :   7 April 2020 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story