लुटेरी दुल्हन: कई परिवारों के सपने लूट चुकी है शातिर गैंग, दसवीं शादी में खुला राज

आरोपियों ने जबलपुर, सागर, दमोह, कोटा, धौलपुर, जयपुर समेत अन्य राज्यों में भी वारदातें करना कबूली लुटेरी दुल्हन: कई परिवारों के सपने लूट चुकी है शातिर गैंग, दसवीं शादी में खुला राज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती पुलिस के िशकंजे में फँसी लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग बेहद शातिर है। वह अब तक कई युवाओं और परिवारों के सपने लूट चुकी है। इसने मप्र ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी लोगों को अपना शिकार बनाया। शादी के नाम पर ठगी करने वाली यह गैंग 10वीं वारदात के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ी है। ओमती पुलिस ने मुख्य आरोपी रेणू राजपूत उर्फ उर्मिला अहिरवार, उसकी मौसी अर्चना बर्मन, मौसा अमर िसंह और प्रेमी अजय राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज िदया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जबलपुर, सागर, दमोह, कोटा, धौलपुर, जयपुर समेत अन्य राज्यों में भी वारदातें करना कबूली हैं।
अचानक गाड़ी से उतरकर भागी
उल्लेखनीय है िक मंगलवार को भीमगढ़ छपारा िसवनी िनवासी दशरथ पटैल ने ओमती थाने पहुँचकर िरपोर्ट दर्ज कराई थी िक उसके चाचा जागेश्वर पटेल और चाची सुनीता पटैल ने 15 िदन पूर्व उसे रेणू राजपूत से शादी करने के लिए जबलपुर बुलाया था। दोनों परिवारों की सहमति से मंगलवार को उनकी शादी िडस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर स्थित शिव मंिदर में हुई थी। जिसमें एक महिला वकील ने शपथ पत्र पर कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके हस्ताक्षर भी करवाए थे। लेकिन शादी होने के बाद घर जाते समय रेणू अचानक गाड़ी से कूदकर एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर भाग गई। जिसके बाद वे लोग वापस कोर्ट पहुँचे, जहाँ रेणू की मौसी अर्चना बर्मन को पकड़कर थाने लाया गया था। दशरथ ने बताया था िक उसने रेणू के मौसा अमर िसंह को 35 हजार रुपए दिए थे और रेणू को डेढ़ लाख के जेवर दिए थे, जो वो लेकर भागी है। देर रात पुलिस ने रेणू राजपूत, अमर िसंह और रेणू के प्रेमी अजय राजपूत को िगरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से सोने का 1 मंगलसूत्र, 20 हजार रुपए, 4 मोबाइल व 1 मोटर साइकिल जब्त की गई है।
कई जगह पर ले रखे हैं किराए के घर
पुलिस िगरफ्त में आने के बाद रेणू ने बताया िक वह मूलत: धनवंतरी नगर साईं कॉलोनी में रहती है, उसकी मौसी अर्चना नेहरू नगर मेडिकल में रहती है। उसका प्रेमी भागचंद उर्फ अजय राजपूत गंगा नगर नवनिवेश कॉलोनी गढ़ा का रहने वाला है और अमर िंसह शाहीनाका गढ़ा निवासी है। रेणू और उसकी गैंग ने रांझी, िबलहरी, घमापुर समेत शहर के कई जगहों पर किराए के मकान ले रखे हैं। जहाँ ग्राहकों को शादी करने के नाम पर बुलाकर फँसाया जाता है।
फर्जी आईडी बना रखी थी
रेणू और उसकी गैंग के सदस्यों ने अपनी पहचान िछपाने के लिए अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी भी बना रखी है। िजसके संबंध में पुलिस जाँच कर रही है।
फेरे लेकर 10 युवकों को दिया धोखा
लुटेरी दुल्हन रेणू राजपूत और उसकी गैंग ने अब तक अलग-अलग 10 युवकों से शादी करके ठगी की वारदात को अंजाम िदया है। लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने शर्मिंदगी और बदनामी के डर से पुलिस में िशकायतें नहीं की हैं।

Created On :   2 Feb 2022 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story