- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवनिर्मित मंदिर में विराजेगे भगवान...
नवनिर्मित मंदिर में विराजेगे भगवान भोलेनाथ
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। सिमरिया-पन्ना मुख्य मार्ग पर स्थित जगत जननी 1008 मां चंडी के दरबार में दिनांक 17 जनवरी 2022 से दिनांक 22 जनवरी 2022 तक भगवान शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है यज्ञ आचार्य पंडित पूरन प्रसाद शास्त्री रैकरा के सानिध्य में स्वर्गीय बाबूलाल गुप्ता सुरदहा वालों की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र ज्ञान चंद गुप्ता वा नाती सौरभ गुप्ता व गौरव गुप्ता द्वारा नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव जी की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है जिसमें प्रतिदिन पूजन के साथ साथ यज्ञ कार्य संपन्न हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में कोविड.19 के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं तथा धर्म लाभ ले रहे हैं इस पुनीत कार्यक्रम में पंडित बालमुकुंद त्रिपाठी व अश्वनी त्रिपाठी भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं कार्यक्रम की श्रृंखला में दिनांक 22 जनवरी को भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा होगी तथा उसी दिन भंडारे के साथ.साथ सप्त दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से कोविड.19 के नियमों का पालन करते हुए सम्मिलित होने की अपील की है आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा से हुई जिसमें नगर सिमरिया से मां चंडी तक माताएं बहने सिर पर कलश धारण करते हुए पहुंची इस कलश यात्रा में जबलपुर भेड़ा से पधारे संत श्री ब्रह्मानंद जी महाराज व यज्ञ आचार्य पूरन शास्त्री सम्मिलित हुए तथा नगर के लोग भी कलश यात्रा मैं भजन कीर्तन करते हुए माता चंडी स्थान तक पहुंचे।
Created On :   22 Jan 2022 11:58 AM IST