अर्धमियों का अन्न भी स्वीकार नहीं करते प्रभु: चंद्रशेखर गिरि जी महाराज

Lord does not accept even the food of the Ardhamis: Chandrashekhar Giri Ji Maharaj
अर्धमियों का अन्न भी स्वीकार नहीं करते प्रभु: चंद्रशेखर गिरि जी महाराज
पन्ना अर्धमियों का अन्न भी स्वीकार नहीं करते प्रभु: चंद्रशेखर गिरि जी महाराज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित प्रसिद्ध श्री बल्देव जी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक १६ जून से प्रारंभ होकर जारी है। श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस आज १९ जून २०२२ को व्यास गद्दी से श्रीमद् भागवत कथा वाचक महामण्डलेश्वर स्वामी चंद्रशेखर गिरि जी महाराज चण्डी पीठाधीश्वर ललितपुर द्वारा मंदिर परिसर में भगवत कथा के प्रसंग में भगवान के २४ अवतारों की कथा का अमृतपान कराया गया। भगवत कथा में भगवान श्री कृष्ण के हस्तिनापुर पहुंचने पर धृतराष्ट्र के यहां अन्न ग्रहण न कर भक्त विदुर के घर पहुंचकर भोजन करने का प्रसंग सुनाया गया तथा बताया गया कि जो अधर्म का साथ देता है उसका प्रभु अन्न भी स्वीकार नहीं करते। चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कल दिनांक २० जून २०२२ को भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई जायेगी साथ ही साथ उत्साहपूर्वक कथा प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। श्री बल्देव जी  मंदिर के प्रांगण में कटरा मोहल्ला निवासी महंत तिवारी परिवार की बुजुर्ग सदस्य श्रीमती कुसम तिवारी पत्नि स्वर्गीय रामनारायण तिवारी द्वारा यजमान के रूप में परिवार तथा नगरवासियों के साथ कथा का श्रवणपान किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन शाम ०४ बजे से रात्रि ०८ बजे तक सुनाई जा रही है। संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा दिनांक २४ जून २०२२ तक चलेगी। कथा के समापन उपरांत हवन, शांति, ब्राम्हण भोज के पश्चात शाम पांच बजे से भण्डारे का आयोजन किया गया है।

Created On :   20 Jun 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story