भगवान श्री जगन्नाथ को आज लगेगा पथ प्रसाद

Lord Shri Jagannath will get path prasad today
भगवान श्री जगन्नाथ को आज लगेगा पथ प्रसाद
 पन्ना भगवान श्री जगन्नाथ को आज लगेगा पथ प्रसाद

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पंद्रह दिनों की बीमारी के बाद भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी को आज अमावस्या को पथ प्रसाद लगाया जायेगा। मान्यता अनुसार पूर्णिमा के दिन श्री जगदीश स्वामी मंदिर बडा दीवाला पन्ना में स्नान यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस दिन जगत के नाथ जगन्नाथ जी को लू लग जाती है और वह बीमार पड जाते हैं। अमावस्या को शहर के भक्तों द्वारा अपनी श्रृद्धानुसार मंदिर में सीदा आदि दिया जाता है जिसमें भगवान के लिए कच्चा भोजन तैयार करने के बाद अर्पित किया जायेगा वही भक्तों को वितरित किया जायेगा। श्री जगदीश स्वामी मंदिर के पुजारी पंडित राकेश गोस्वामी ने बतलाया कि लगने वाले पथ प्रसाद कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। प्रात: ०८ बजे से भक्तों के द्वारा इस आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अपनी स्वैच्छा अनुसार राशि या खाद्यान्न सामग्री जो दी जावेगी इसको भगवान के लिए प्रसाद तैयार होगा तथा शाम ०७ बजे से प्रसाद वितरित होगा। 

Created On :   29 Jun 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story